Wednesday 16 December 2009

चलती रेल में

वो जी रहा है
और जिला रहा है
उन लोगों को भी

जो उसके सहारे जिंदा हैं
वो जिंदा हैं और उनकी बुनियाद -

आबाद है -

क्योंकि तुम्हारी कुछ बुरी आदतें हैं

तुम अपनी आदतों से बाज नहीं आओगे

शुक्र है, उसकी हथेलियों में तुम -

रख दे रहे हो -

बुरी आदतों की औने-पौने कीमत

तुम भी खुश वो भी खुश

तुम्हारे छोड़न की बटोरन ही

उसका पेशा है

मेरा इशारा रेल के डब्बों में

कचरा बहोरते - झाड़ू लिए

नन्हे हाथों की ओर है ।

अब फैसला तुम्हें करना है

किसे बदलोगे -

बुरी आदतों को या

नन्हे हाथों की दशा-दिशा को

या कि दोनों को ...






3 comments:

Kaushal Kishore Shukla said...

बिम्ब ठीक है, व्यंजना तंग। जरा उसका काफिया ढीला कीजिए।

Kaushal Kishore Shukla said...

कमेंट में माडरेशन तो ठीक है, पर यह शब्द पुष्टीकरण हटाइए। बेकार की जहमत में फंसाता है। इससे आपके ब्लाग पर टिप्पणी देने वाले भी परहेज करने लगेंगे।

Kaushal Kishore Shukla said...

... और सिर्फ अपने ब्लाग पर ही लगे हुए हैं। कभी मेरे ब्लाग पर भी आइए।

  क्या हो जाता गर दिल खोल लेने देते जीभर बोल लेने देते मन की कह लेने देते उनका इजहार हो जाता आपका इनकार हो जाता क्या हो जाता गर कटवा लेते जर...